- प्रेक्षक ने एक्सपर्ट को दिए निर्देश
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 73 सदर लोकसभा सीट के लिए नामित व्यय प्रेक्षक मुण्डे राजेश बालाजी राव द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में निर्वाचन के दृष्टिगत स्थापित कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया। प्रेक्षक द्वारा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया व अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने ईडीएम/सोशल मीडिया एक्सपर्ट प्रतीक उपाध्याय को निर्देशित किया कि समस्त प्रत्याशियों का (फेसबुक, एक्स (ट्विटर), इंस्टाग्राम सहित अन्य) सोशल प्लेटफार्म की गहनता से निगरानी करें और वरिष्ठ कोषाधिकारी को भी अवगत करायें।
राजनीतिक विज्ञापनों का प्री-सर्टिफिकेशन, पेड न्यूज और सोशल मीडिया पर की जा रही निगरानी की जानकारी प्राप्त की और राजनीतिक विज्ञापनों, पेड न्यूज, मॉनिटिरंग व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया मॉनिटिरंग की प्रक्रिया, सोशल मीडिया पर उम्मीदवारों व पार्टी द्वारा किये जा रहे प्रचार प्रसार, पोस्टर, पम्पलेट सहित चुनाव के दौरान खर्च की जा रही राशि को संबंधित उम्मीदवार व राजनैतिक पार्टी के व्यय में शामिल करने के कार्य को देखा तथा आवश्यक निर्देश दिये। कार्मिकों को निर्देश दिया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुरूप कार्य करें। प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। सी-विजिल एप के माध्यम से भी निर्वाचन संबंधी शिकायतों को प्राप्त कर उसका समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिये गये। इस अवसर पर वरिष्ठ कोषाधिकारी उमा शंकर, जिला सूचना अधिकारी प्रभारी अधिकारी एमसीएमसी मनोकामना राय, ईडीएम/सोशल मीडिया एक्सपर्ट प्रतीक उपाध्याय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
|
Ad |
|
Ad |
| Ad
|
|
|
0 टिप्पणियाँ