#JaunpurNews : जौनपुर का लाल बना आईआईआईटी रांची का निदेशक | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। नगर के हुसेनाबाद मोहल्ले के निवासी प्रोफेसर राजीव श्रीवास्तव को भारत सरकार ने आईआईआईटी रांची का निदेशक बनाया है। यह खबर मिलते ही जिले में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा उनकी नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से पांच वर्ष के लिए की गई है। मूल रूप से जौनपुर जनपद के हुसेनाबाद के निवासी प्रो राजीव श्रीवास्तव ने वर्ष 1996 में तत्कालीन मदन मोहन मालवीय इंजीनियरिंग कॉलेज से कंप्यूटर साइंस में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग की उपाधि हासिल की। उसके बाद उन्होंने दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, दिल्ली से कंप्यूटर प्रौद्योगिकी एवं अनुप्रयोग में एमई तथा दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रौद्योगिकी संकाय से कंप्यूटर इंजीनियरिंग में पीएचडी की उपाधि प्राप्त की।