#JaunpurNews : बाइक रैली निकाल मतदाताओं को किया गया जागरूक | #NayaSaveraNetwork
- हर ब्लॉक में निकली बाइक रैली, 25 मई को मतदान की अपील
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। लोकसभा निर्वाचन में शत-प्रतिशत लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा लगातार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। मंगलवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल के नेतृत्व में जनपद के सभी ब्लॉकों में बाइक रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से जनपद के मतदाताओं को आगामी 25 मई को मतदान करने के लिए जागरूक व प्रेरित किया गया। बाइक रैली में बड़ी संख्या में परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक, शिक्षिकाओं, शिक्षामित्र अनुदेशक ने हेलमेट लगाकर मतदाता जागरूकता स्टीकर, पोस्टर बैनर लगाकर चल रहे थे। साथ ही अधिकारी-कर्मचारी भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। रैली के जरिए लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया गया।
पूर्वांचल विश्वविद्यालय मुख्य गेट से शाहगंज की बाइक रैली को क्रीड़ा अधिकारी डा अतुल सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली भकुरा मोड़, सरायख्वाजा, कोईरीडीहा, लपरी, जपटापुर, गुरैनी, बादशाही, मनेछा, खेतासराय, गौरारी, उसरहटा, इमरानगंज सबरहद होते हुए बीआरसी शाहगंज तक गई। रैली में शामिल शिक्षक रास्ते भर सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो, वोट करेगा जौनपुर, जौनपुर ने ठाना है मतदान 70 प्रतिशत पार पहुंचाना है आदि नारे लगाते, लोगों को वोट करने के लिए प्रेरित करते चल रहे थे। इसके पूर्व उपस्थित लोगों को मतदान करने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर जिला स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, वीरेंद्र यादव, प्रशांत मिश्र, वीरेंद्र सिंह, ऐमन मिन्टो, अशोक मौर्य, सुजीत सोनकर रुपेश सिंह सहित शिक्षक शिक्षामित्र उपस्थित रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News