#JaunpurNews : तैयारियों को समय से पूर्ण करें अधिकारी : डीएम | #NayaSaveraNetwork
मतगणना की तैयारी को लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठक
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ की अध्यक्षता में मतगणना की तैयारी के संबंध में बैठक मीटिंग हाल में हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना 4 जून को पूर्वांचल विश्वविद्यालय के मूल्यांकन भवन में की जाएगी। उन्होंने इसके सम्बन्ध में सभी प्रकार की तैयारियों को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये। जिला विकास अधिकारी वीके यादव, परियोजना निदेशक जयकेश त्रिपाठी और बीएसए डॉ गोरखनाथ पटेल को निर्देशित किया कि कार्मिकों की नियुक्ति उनके डेप्लॉयमेंट और प्रशिक्षण कार्य को समय से गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण किया जाए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना को सकुशल, शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराए जाने हेतु सभी एआरओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए, इसके साथ ही मतगणना में लगे वीआरसी को भी उनके दायित्व के संबंध में जानकारी दी गई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम अक्षयबर चौहान, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट इशिता किशोर, नगर मजिस्ट्रेट इन्द्र नन्दन सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News