#JaunpurNews :किसानों से वादा कर भूल जाती हैं सरकारें : अशोक सिंह | #NayaSaveraNetwork
- हमारे समर्थन से बनेगी केंद्र की सरकार
- नई दिल्ली में पार्टी प्रत्याशियों, पदाधिकारियों में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भरा जोश
नया सवेरा नेटवर्क
नई दिल्ली। समाज विकास क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जौनपुर लोकसभा के प्रत्याशी अशोक सिंह जौनपुर में अपना नामांकन दाखिल कर दिल्ली पहुंच गए। यहां पर उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ अहम बैठक करते हुए चुनाव को लेकर चर्चा की। अशोक सिंह ने अगले चरण में होने वाले चुनाव में अपने प्रत्याशियों में जोश भरा। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रत्याशी बड़ी ही दमदारी से चुनाव लड़ रहे हैं, बगैर हमारे किसी की सरकार नहीं बनने वाली है।
मीडिया द्वारा जौनपुर लोकसभा के माहौल को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जौनपुर में न तो भाजपा का प्रत्याशी जीतेगा और न ही सपा-बसपा का, जौनपुर की जनता सबको जानती है और इस बार जौनपुर की जनता हमारी पार्टी के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि हमने अनोखे अंदाज में बैलगाड़ी से जाकर नामांकन दाखिल किया, क्योंकि हम ये बताना चाहते थे कि किसान आज भी इसी हालत में है और किसानों से वादा करने वाले लोग भूल जाते हैं।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News