#JaunpurNews :दिल्ली जा रहा युवक जहरखुरान का हुआ शिकार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
युवक मदहोशी की हालत में प्लेटफार्म पर पड़ा मिला, सामान गायब
जौनपुर। शाहगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर दो पर शनिवार की शाम दिल्ली के लिए ट्रेन पकड़ने पहुंचा युवक मदहोशी की हालत में पड़ा देखकर यात्रियों ने आरपीएफ पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जानकारी के मुताबिक समीपस्थ जनपद आजमगढ़ के पवई थाना क्षेत्र के कलाफतपुर गांव निवासी प्रेम प्रकाश (50) पुत्र राम आसरे शनिवार को घर से दिल्ली जाने के लिए कैफ़ियत एक्सप्रेस पकडने स्थानीय रेलवे स्टेशन पर पहुंचा। स्टेशन पर सक्रिय जहरखुरान गिरोह के सदस्यों ने युवक से दोस्ती कर कोल्ड-ड्रिंक में नशीला पावडर मिलाकर पिला दिया।
युवक को मदहोशी की हालत में देख जहरखुरान गिरोह के सदस्यों ने उसका सारा सामान लेकर फरार हो गए। मदहोशी की हालत में देख यात्रियों इसकी जानकारी आरपीएफ पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने इलाज के दौरान हालत गंभीर देखकर प्रेम प्रकाश को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News