नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष के पति पर सोमवार की सुबह कुछ अराजक तत्वों द्वारा हमला कर दिया गया। पलिका अध्यक्ष के पति पर हमला करने के मामले में पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। खबर है कि सोमवार की सुबह 9 बजे भाजपा नेता एवं अध्यक्ष मनोरमा मौर्य के पति डा राम सूरत मौर्य प्रेमराजपुर पार्टी का प्रचार कर निकल रहे थे तभी तीन से चार की संख्या में लोगों ने उन पर हमला कर दिया। मौर्य वहां से भाग कर किसी तरह से अपनी जान बचाई है। हालांकि घटना का कारण पुरानी रंजिश बताई जा रही है। पुलिस ने उनकी तहरीर के आधार पर मामला पंजीकृत कर लिया है। इस मामले की विवेचना चौकी प्रभारी पुरानी बाजार संजय कुमार ओझा द्वारा की जा रही है। नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष मनोरमा मौर्या के पति पर हुए हमले को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है।
0 टिप्पणियाँ