#JaunpurNews : मदरसे के बच्चों ने आने जाने वालों को पिलाया शरबत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। भीषण गर्मी से परेशान लोगों की खिदमत का जिम्मा मदरसे के मासूम बच्चों ने उठाया तो इनके इस काम को देखने वालों की भीण लग गई। राहगीर वाहनों को रोककर उनकी सेवा लेते दिखे। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के उसरहटा आजाद स्थित मदरसा इदारा उलूम के बच्चों ने भीषण गर्मी को देखते हुए लोगों को पानी और शर्बत पिलाकर उन्हें राहत देने का काम किया।
शुक्रवार को मस्जिद कुव्वत-ए-इस्लाम में जुमा की नमाज के बाद बच्चों ने नाजियों को पानी और शर्बत पिलाने के बाद सड़क की दोनों पटरियों पर खड़े हो गये। मदरसे के बच्चों ने पैदल, सायकिल, बाइक और बड़े वाहनों को रोककर उसमें बैठे यात्रियों को पानी और शर्बत का वितरण किया। नन्हे बच्चों का हौंसला बढ़ाने के लिए लिए मदरसे के जिम्मेदार भी मौके पर पहुंचकर हाथ बटाना शुरू किया।