#JaunpurNews: चराचर जगत की सुख शांति के लिए निकली कलश यात्रा | #NayaSaveraNetwork
खेतासराय, जौनपुर। शेखपुर अशरफपुर गांव में श्रीमद्भागवत कथा से पूर्व शुक्रवार को चराचर जगत की सुख शांति के लिए कलश यात्रा निकाली गई। भारी संख्या में कन्याओं और महिलाओं ने ब्रह्माण्ड का प्रतीक कलश को सिर धारण किये कलश यात्रा में शामिल हुई। कलश यात्रा का शुभारम्भ शिवपूजन उपाध्याय और राकेश उपाध्याय के कलश पूजन से हुआ। मानव उत्थान सेवा समिति की ओर से सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया है। इससे पूर्व कथा स्थल से कलशयात्रा निकाली गई।
काली और डीह चौक से होते पूरे गांव का भ्रमण करने के उपरांत कथा स्थल पर पहुंच कर कलश यात्रा का समापन हुआ। यजमान राम बूझ चौरसिया सपत्नीक श्रीमद्भागवत पुराण के साथ चल रहे थे। संचालन सुमित सिंह ने किया। इस मौके पर सीताराम बाबा, तहसीलदार चौरसिया, सुरेन्द्र प्रताप सिंह, डा.अमलेंद्र गुप्ता, सुक्खू प्रजापति, पूर्व सभासद इंद्रसेन यादव, अजय सिंह, सभासद सतीश यादव, राजनाथ यादव उपस्थित रहे।
![]() |
Ad |