नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत जनपद में अवस्थित 73-जौनपुर एवं 74-मछलीशहर (अ०जा०) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नामित सामान्य एवं पुलिस प्रेक्षकगण का जनपद में आगमन हो चुका है। सामान्य प्रेक्षकगण का अवस्थान स्थल लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस, लाईन बाजार, जौनपुर एवं पुलिस प्रेक्षक का अवस्थान स्थल पुलिस लाईन, जौनपुर है। नामित समस्त प्रेक्षक महोदय के नाम व मोबाईल नम्बर का विवरण इस प्रकार है।
73-जौनपुर (जनरल प्रेक्षक) श्री सीबी बलात जिनका मोबाइल नंबर 9235900189 है प्रेक्षक से प्रातः 9.00 बजे से 10.00 बजे के मध्य संपर्क किया जा सकता है। 74-मछलीशहर (अ०जा०) (जनरल प्रेक्षक) के. लीलावती का मोबाइल नंबर 9235928224 है। प्रेक्षक से प्रातः 8.00 बजे से 9.00 बजे के मध्य संपर्क किया जा सकता है। पुलिस प्रेक्षक देवव्रत दास का मोबाइल नंबर 9235906944 है तथा प्रेक्षक से प्रातः 09.30 बजे से 10.30 बजे के मध्य संपर्क किया जा सकता है। प्रेक्षकगण से निर्वाचन के सम्बन्ध में उपरोक्तानुसार अंकित मोबाईल नम्बर पर निर्धारित समय पर सुझाव/शिकायत हेतु सम्पर्क किया जा सकता है।
0 टिप्पणियाँ