#JaunpurNews : पीयू परिसर के पाठ्यक्रमों का मूल्यांकन कार्य शुरू | #NayaSaveraNetwork

#JaunpurNews : पीयू परिसर के पाठ्यक्रमों का मूल्यांकन कार्य शुरू | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के सभी पाठ्यक्रमों की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन का कार्य शुक्रवार को शुरू हो गया है। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.  वंदना सिंह ने मैकेनिकल वर्कशॉप में बने मूल्यांकन केंद्र पर मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मूल्यांकन की शुरूआत करायी. 

कुलपति  प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय परिसर पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं चल रही है और उसके साथ ही मूल्यांकन भी शुरू कराया गया है. विद्यर्थियों को समय से परीक्षाफल मिले इसके लिए विश्वविद्यालय स्तर पर पूरी तैयारी है. उन्होंने निर्देश दिया कि परीक्षक सुचिता के साथ समय से मूल्यांकन को पूर्ण करें.
इस अवसर पर तकनीकी प्रकोष्ठ समन्वयक डॉ० अमरेंद्र कुमार सिंह ने बताया परिसर पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं 6 मई से शुरू है जो 22 मई तक चलेंगी. समय से परीक्षाफल देने के लिए परीक्षकों को सूचना भेज दी गई है. पहले दिन अभियांत्रिकी और फार्मेसी की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू हुआ है. उन्होंने कहा कि 30 मई तक मूल्यांकन कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है. 
इस  अवसर पर सह समन्वयक मूल्यांकन प्रवीण कुमार सिंह, अशोक कुमार यादव, डॉ. धर्मेंद्र सिंह, सत्यम कुमार उपाध्याय, श्याम त्रिपाठी, लाल बहादुर, अंकुर यादव समेत अन्य  उपस्थित रहे।

*प्रवेश प्रारम्भ : मोहम्मद हसन गर्ल्स इण्टर कालेज हमाम दरवाजा, जौनपुर | सभी कक्षाओं में प्रवेश शुल्क नहीं लिया जायेगा | सुविधायें - 1. हर समय जनरेटर की सुविधा, 2. नये हाइटेक कम्प्यूटर लैब की सुविधा, 3. नई लाइब्रेरी की सुविधा, 4. ठंडा शुद्ध पेय जल, 5. हॉबी क्लास की सुविधा | प्रवेश के लिए निम्न मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क करें- 7860393716, 8563063786 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*ADMISSION OPEN: Anju Gill Academy | Katghara, Sadar, Jaunpur | 7705012959, 7705012955 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ