#JaunpurNews : ग्रामीण पत्रकारों के रहनुमा थे बालेश्वर लाल | #NayaSaveraNetwork
- पत्रकारों ने मनाई ग्रापए के संस्थापक की 37वीं पुण्यतिथि
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के संस्थापक बाबू बालेश्वर लाल की 37वीं पुण्यतिथि सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित पत्रकार संघ भवन में श्रद्धापूर्वक मनाई गई जहां उपस्थति पत्रकार बंधुओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुये संस्थापक के प्रति स्वरांजलि दी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष संजय अस्थाना ने कहा कि बाबू जी अपने निश्चय के धनी व्यक्ति थे। यदि किसी बात का विरोध कर लेते तो चाहे कुछ भी हो जाय, उससे हारने का नाम नहीं लेते थे और अनीति और अन्याय तो उन्हें किसी भी दशा में पसंद नहीं था। वह अपनी लेखनी के बल पर हमेशा अन्याय, अत्याचार और शोषण की नीति का विरोध करते रहे। ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों के गांव जाकर उन्हें संगठन से जुड़ने का आह्वान किया करते थे। वह बहुत भावुक और उदार प्रकृति के व्यक्ति थे। उनकी बातों का असर पत्रकारों पर तुरंत पड़ता था।
मंडल महामंत्री प्रदीप पांडेय, सदर तहसील अध्यक्ष देवेंद्र खरे, महामंत्री लक्ष्मी नारायण मौर्या, संरक्षक श्याम रतन श्रीवास्तव ने भी अपने विचार रखे। संचालन संगठन मंत्री प्रशांत विक्रम सिंह ने किया। इस अवसर पर शशिराज सिन्हा, मंगला प्रसाद तिवारी, जुबेर अहमद, सुधाकर शुक्ला, संजय चौरसिया, भोला विश्वकर्मा, नीरज सिंह, सुनील सिंह, संदीप यादव, संतोष राय, संदीप श्रीवास्तव, विनोद विश्वकर्मा, विश्व प्रकाश श्रीवास्तव, आशा राम यादव, विरेन्द्र पांडेय, तबरेज नियाजी, पंकज प्रजापति सहित तमाम पत्रकार साथी उपस्थित रहे।
Tags:
Daily News
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur Update
Local News
recent