#JaunpurNews : कलश यात्रा के साथ 7 दिवसीय भागवत कथा का शुभारंभ | #NayaSaveraNetwork
- पूज्य राहुल पांडे कराएंगे श्रीमद्भागवत कथा का रसपान
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। खुटहन विकासखण्ड के रुस्तमपुर गांव में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन पंडित रामतीर्थ मिश्र, राम लखन मिश्र और रामबचन मिश्र व मिश्र परिवार द्वारा आयोजित किया गया है। आयोजक के निवास पर सोमवार सुबह पंडित रामानुज पांडे, पुरोहित श्याम सुंदर उपाध्याय, पीयूष पांडे और शिवम पांडे ने विधि विधान से पूजा अर्चना की। तत्पश्चात् पीले वस्त्र धारण की हुई कन्याओं एवं महिलाओं को कलशयात्रा के लिए रवाना किया गया। ग्राम रुस्तमपुर के मां दुर्गा मंदिर पहुंच विधि विधान से कलश पूजन के बाद जल लेकर महिलाएं एवं कन्याएं और स्त्रियां क्षेत्र में स्थित 7 अन्य मंदिरों के दर्शन पूजन के लिए रवाना हुईं। बाजे-गाजे के साथ निकली कलश यात्रा पूरे गांव से होते हुए कथा पंडाल तक पहुंची, जहां पूजन पश्चात् कलश स्थापना की गई।
सभी कथाओं में भागवत कथा श्रेष्ठ : राहुल पांडेय
बता दें कि यहां प्रतिदिन सायं 4 बजे से रात 8 बजे तक भागवत कथा का मधुर संगीतमय रसपान प्रेम पूज्य श्री राहुल पांडेय द्वारा कराया जाएगा। कथावाचक पूज्य राहुल पांडेय ने कहा कि सभी कथाओं में भागवत कथा श्रेष्ठ है। जिस स्थल पर भागवत कथा का आयोजन होता है, वह तीर्थ कहलाता है। इससे सुनने एवं आयोजन का सौभाग्य प्रभु प्रेमियों को ही मिलता है।
कलश यात्रा में बड़ी संख्या में शामिल हुए लोग
कलशयात्रा में मुख्य यज्ञ रामसुभग मिश्र, राम भवन मिश्र, पंडित रामनिरंजन मिश्र, हरिप्रसाद मिश्र, अमरदेव मिश्र, श्रीकृष्ण पांडेय, बब्बन प्रसाद मिश्र, अरुण मिश्र, नामां मिश्र, सुरेंद्र उपाध्याय, लक्ष्मी शंकर मिश्र, हरिकृष्ण पांडेय, दयाशंकर तिवारी, देवता दिन यादव, गुनी विश्वकर्मा, ओमप्रकाश विश्वकर्मा, ओमप्रकाश मिश्र, शेष नारायण तिवारी, जितेंद्र मिश्र, कृष्ण मिश्र, अशोक, आशीष, मनीष, मुकेश, राजन, स्वतंत्र, राहुल, संदीप, उमेश मिश्र समेत सैकड़ों की संख्या में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग श्रद्धालु उपस्थित थे।
श्रद्धालुओं से भागवत कथा में शामिल होने की अपील
यह आयोजन अमर उजाला के मुंबई ब्यूरो प्रमुख सुरेंद्र मिश्र और दैनिक भास्कर के कोंकण रेंज के ब्यूरो प्रमुख (ठाणे) वीरेंद्र मिश्र के मार्गदर्शन में किया गया है। मिश्र परिवार द्वारा सभी श्रद्धालुओं से भागवत कथा में शामिल होने की अपील की गई है।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News