नया सवेरा नेटवर्कजौनपुर। नगर के मियांपुर स्थित साइबर इंस्टिट्यूट ऑफ कंप्यूटर टेक्नोलॉजी परिसर में रविवार को जौनपुर एचीवर-2024 सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जहां विभिन्न विद्यालयों के लगभग 404 बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता परीक्षा विभिन्न पालियों में आयोजित की गई। उक्त जानकारी देते हुए संस्था के निदेशक राजीव पाठक ने बताया कि परीक्षा दो वर्गों में विभाजित की गई थी जिसमें कक्षा 9 से 12 तक जूनियर वर्ग तथा 12 से ऊपर के सभी छात्र-छात्राओं को सीनियर वर्ग में रखा गया। यह भी बताया कि अभी प्रथम चरण की परीक्षा आयोजित की हुई है जिसका परिणाम तथा द्वितीय चरण की परीक्षा व पुरस्कार वितरण नौ जून को संस्था के परिसर में ही आयोजित किया जाएगा। परीक्षा को सम्पन्न करवाने में मंगल चौहान, अनुज पटेल, करिश्मा गौड़, अंजली, दीपांजलि, वंदना, अश्वनी आदि का सराहनीय योगदान रहा।
 |
AD |
 |
Ad |
%20Affiliated%20%20Kadipur,%20Ramdayalganj,%20Jaunpur%20%20Affiliation%20No.%20213.jpg) |
Ad |