- पर्चा खारिज होते ही रोने लगा निर्दल प्रत्याशी
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र मांदड़ ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के नाम निर्देशन की संवीक्षा प्रक्रिया में बताया कि सामान्य प्रेक्षक सीबी बलात तथा के लीलावती की उपस्थिति में नाम निर्देशन पत्रों की स्क्रूटनी प्रत्याशियों/ प्रतिनिधियों के समक्ष की गई जिसमें कुल 39 अभ्यर्थियों में से 26 के नामांकन पत्र विधिमान्य पाए गए। 73- जौनपुर से चंद्रमणि पांडेय निर्दलीय, मो. नौशाद निर्दलीय, बदरे आलम पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक), नीलम कुमार समाज परिवर्तन पार्टी, श्याम लाल निर्दलीय, श्रीकला सिंह बसपा, सोनू सिंह छत्रपति शिवाजी भारतीय गरीब पार्टी, शिवकन्या कुशवाहा समाजवादी पार्टी, यशवंत गुप्ता गांधियन पीपुल्स पार्टी, अश्वनी कुमार निर्दलीय, अमित निर्दलीय, संजीव प्रजापति निर्दलीय का नामांकन अस्वीकृत हुआ। इस प्रकार कुल 26 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था जिन में 12 का नामांकन अस्वीकृत हो गया। इसी तरह 74- मछलीशहर से कुल 13 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था जिसमें जनता कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार मनोज कुमार का नामांकन निरस्त हो गया है।
पर्चा खारिज होने से फूट-फूटकर रो पड़ा निर्दल प्रत्याशी
जौनपुर। नामाकंन का समय समाप्त होने के बाद मंगलवार की पर्चों की जांच हुई। जांच में जौनपुर सीट से निर्दल प्रत्याशी अमित कुमार सिंह का पर्चा खारिज हो गया। अपना पर्चा रद्द होने के बाद अमित सिंह कलेक्ट्रेट ªपरिसर में फूट-फूटकर रो पड़ा। पर्चा खारिज होने का जिम्मेदार उसने अधिवक्ता और नामाकंन कराने वाले अधिकारियों को ठहराया। जिले के दरियावगंज गांव के निवासी अमित कुमार सिंह पुत्र राजेश सिंह ने जौनपुर सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ने के लिए नामाकंन के अंतिम दिन यानी 6 मई को एक सेट में पर्चा दाखिल किया था। नामाकंन पत्रों की जांच में उनके दस्तावेज में जमानत राशि का चलान न होने के कारण पर्चा निरस्त कर दिया। पर्चा खारिज होने के बाद अमित सिंह फूट फूटकर रो पड़े। उन्होंने रोते हुए मीडिया को बताया कि मैंने नामाकंन भरने के लिए बीते 30 अप्रैल को 25 हजार रुपए जमा किया था। उसकी चालान भी मैंने वकील को दिया था। वकील ने मेरे नामाकंन के साथ चालान नहीं लगाया। उसने नामाकंन में लगे अधिकारियों पर भी आरोप लगाया कि पर्चा लेते समय किसी ने नहीं बताया कि चालान नहीं लगाया गया है यदि बताया होता तो मैं उसे लगा देता।
0 टिप्पणियाँ