#JaunpurNews : 12 केंद्रों पर आयोजित होगी नीट की परीक्षा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। नेशनल टेस्टिंग एजेन्सी (एनटीए) द्वारा आयोजित नीट की परीक्षा 5 मई को जनपद के 12 परीक्षा केंद्रों पर संचालित की जाएगी, जिसमें कुल 7451 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 तक आयोजित की जायेगी। परीक्षार्थी को किसी भी दशा में किसी भी परीक्षा केंद्र पर दोपहर डेढ़ बजे के बाद प्रवेश नहीं दिया जायेगा। सभी परीक्षार्थी साढ़े 10 बजे तक अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने का कष्ट करें, जिससे 11 बजे से उनका बॉयोमैट्रिक उपस्थिति समय से पूर्ण की जा सके। समस्त परीक्षार्थियों को सूचित किया जाता है कि वह अपने प्रवेश पत्र के साथ दो फोटो, एक पारदर्शी पानी की बोतल, एक पहचान पत्र अवश्य लाये। परीक्षार्थी को बॉल प्वाइंट पेन परीक्षा कक्ष में उपलब्ध कराया जायेगा। परीक्षार्थी अपने साथ किसी भी प्रकार कोई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट या कम्यूनिकेशन उपकरण लाना पूर्णतः वर्जित है। परीक्षार्थी को आदेशित किया जाता है कि अपना मोबाइल परीक्षा केंद्र के बाहर ही रखे। किसी भी दशा में परीक्षा केंद्र पर मोबाइल जमा नहीं किया जाएगा।