#JaunpurNews : भीषण गर्मी में हौसला बुलन्द चोरों ने जेवरात समेत नगदी किया साफ | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
केराकत, जौनपुर। मई महीने की हाड़ सुखा देने वाली गर्म हवाओं से जहां आम जनमानस हतास व परेशान होकर रात को घर से बाहर सोने को मजबूर है, वहीं चोर पड़ती भीषण गर्मी का फायदा उठाकर बेखौफ चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। बता दें कि सरौनी पूरब पट्टी गांव निवासी सरोज यादव पुत्र बलराम यादव अपने परिवार के साथ खाना खाकर घर के बाहर सो गये।
आधी रात बीत जाने के बाद चोर घर के पीछे खुले जंगले के सहारे आंगन में उतरकर घर में रखे महंगे जेवरात समेत नगदी 15 हजार लेकर फरार हो गए। रात लगभग 2 बजे परिवार की बुजुर्ग महिला जब शौचालय की तरफ जा रही थी कि रास्ते में रखे बिखरे समान के साथ खुली पेटी को देख सो रहे परिजनों से बताई जिसके बाद परिजन आनन-फानन में घर के अंदर जाकर देखे तो घर में सब सामान बिखरा पड़ा हुआ है।
आस-पास खोजबीन की गई तो घर के कुछ ही दूरी पर पेटी व बैग मिला जिसमें रखा सारा सामान गायब था। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। तत्पश्चात सरोज यादव कोतवाली पहुंच तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही में जुट गई।
![]() |
AD |
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |