#GondaNews: भाजपा प्रत्याशी के काफिले की कार की टक्कर से दो मरे | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
गोण्डा। जिले के कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को बहराइच रेलवे क्रॉसिंग के पास भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी के काफिले में शामिल कार की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों के अनुसार भाजपा के कैसरगंज संसदीय सीट से उम्मीदवार करण भूषण सिंह के गाड़ियों का काफिले को स्कोर्ट कर रही बेकाबू गाड़ी की टक्कर से सामने से जा रहे दो बाइक सवारों रेहान (17) और शहजादे (24) की मृत्यु हो गयी जबकि अन्य दो राहगीर गम्भीर रूप से घायल हो गये ।
घटना से आक्रोशित भीड़ ने सीएचसी का घेराव कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है । घायलों का उपचार कराया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में मृतक रेहान की माता चंदा बेगम की तहरीर पर विधिक कार्यवही की जा रही है।