#GhazipurNews : अपराध निरोधक समिति ने मतदाताओं को किया जागरूक | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
गाजीपुर। लोकसभा निर्वाचन के लिए जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति लखनऊ द्वारा मतदाता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। बता दें कि कम्प्यूटर हाईटेक कालेज आफ मैनेजमेंट एण्ड ई टेक्नोलॉजी हंसराजपुर में मंगलवार की शाम संस्था के निदेशक प्रकाश गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समिति के विशेष प्रान्तीय सचिव मयंक कुमार सिंह रहे।
इस अवसर पर जोन सचिव डा. ए के राय ने देश के भविष्य को संवारने हेतु लोगों से खुद मतदान करने व अपने परिवार तथा अन्य लोगों को मतदान हेतु प्रेरित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि राष्ट्र की गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाने तथा राष्ट्रीय विकास को नई गति देने के लिए लोकतंत्र में मतदान सबसे बड़ा दान है, इसलिए अपने मत का प्रयोग सोच समझकर करें। इसलिए हम सभी को अपने मतदान का प्रयोग ज़रूर करना चाहिए, ताकि हम सही निर्णय के साथ सही चुनाव कर सकें।
इसके उपरान्त मयंक सिंह द्वारा सभी लोगों को मतदान करने की शपथ दिलाई गयी। अन्त में कार्यक्रम के अध्यक्ष द्वारा सभी लोगों से एक जून को अपने अपने मतदान केंद्र पर जाकर राष्ट्रहित में मतदान के लिए सहभागिता निभाने का आह्वान किया गया। इस अवसर पर समिति के जोन सदस्य आशीष कुमार सिंह, प्रशिक्षक चंद्रशेखर यादव, सुरेश यादव, अमित यादव, रामरतन चौहान, सुबोध यादव, संजय भारद्वाज एवं मुकेश कुमार सहित गणमान्यजन उपस्थित रहे। संचालन सराजुद्दीन अंसारी ने किया।
Tags:
#DailyNews
#mumbai
Daily News
Ghazipur
Local News
National
Naya Savera
New Delhi
recent
uttar pradesh
Uttar Pradesh News

%20Affiliated%20%20Kadipur,%20Ramdayalganj,%20Jaunpur%20%20Affiliation%20No.%20213.jpg)

