#LucknowNews: डीजीपी ने किया पुस्तक का विमोचन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। डीजीपी प्रशांत कुमार ने सोमवार को पुलिस मुख्यालय में सेवानिवृत्त स्पेशल डीजी राजेश प्रताप सिंह द्वारा लिखित पुस्तक ‘नक्सलवाद आकाश-कुसुम या यथार्थ? का विमोचन किया। उन्होंने कहा कि राजेश प्रताप सिंह ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर वहां सेवारत अधिकारियों एवं अन्य लोगों से इस विषय पर चर्चा करके केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक वरिष्ठ अधिकारी के रूप में अपने अनुभव के आधार पर यह शोधपरक पुस्तक तैयार की है।
पुस्तक में देश के विभिन्न राज्यों में नक्सली आंदोलन के विस्तार, इसकी रणनीति के अंतर्राष्ट्रीय संबंधों का विश्लेषण सही परिप्रेक्ष्य में किया गया है तथा तथ्यों के साथ-साथ नक्सलवाद के विकास, अस्तित्व और पराभव को वर्तमान संदर्भ के वैचारिक और सामाजिक विकास की प्रक्रिया को साथ-साथ विश्लेषित किया गया है। इस मौके पर एडीजी यूपी-112 नीरा रावत, एडीजी स्थापना संजय सिंघल और एडीजी कानून-व्यवस्था अमिताभ यश समेत अन्य अफसर मौजूद रहे।
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |