#MumbaiNews: उपशिक्षणाधिकारी आरती खेर ने किया मेधावी बच्चों का सम्मान | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। करी रोड, त्रिवेणी संगम स्थित बृहन्मुंबई महानगर पालिका कार्यालय में उप शिक्षणाधिकारी आरती खैर, बीट ऑफिसरों में शोभा जामघरे, सुरेखा चौहान अलमास अफरोज शेख, रीना वारके, सुनीता खाडे ने बीएमसी स्कूलों के प्रथम तीन क्रमांक प्राप्त छात्रों एवं उनके पालकों का यादगार सत्कार कर अगले वर्ष शत प्रतिशत छात्रों के उत्तीर्ण होने की जिम्मेदारी उपशिक्षणाधिकारी ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को सौंपी है।सभी ने उपशिक्षणाधिकारी के मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहन हेतु आभार माना है। इस अवसर पर मुंबई महानगर पालिका के स्कूलों में प्रथम स्थान प्राप्त कुलाबा मनपा माध्यमिक स्कूल के मुख्यध्यापक शंकर पवार को उपशिक्षणाधिकारी एवं सभी बीट आफिसर्स ने बधाई दी हैं।