#DehradunNews : पेड़ से टकराई कार, दो लोगों की मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
देहरादून। नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में रविवार तड़के एक कार के पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी। पुलिस ने यहां बताया कि यह हादसा एलआईसी मंडी में सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुआ। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार सवार दोनों व्यक्तियों को अस्पताल भिजवाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों में से एक की पहचान देहरादून के बड़ोवाला क्षेत्र के गौरव कुमार (22) के रूप में हुई है जबकि दूसरा व्यक्ति ट्रांसजेंडर है और उसकी पहचान अभी नहीं हो पायी है।