नया सवेरा नेटवर्क
नारायणपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस ने नारायणपुर के कांग्रेस नेता विक्रम बैस की हत्या की गुत्थी महज 24 घंटे के अंदर सुलझा ली है। पुलिस ने इस सिलसिले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गत 13 मई को आरोपियों द्वारा श्री बैस की हत्या पुरानी रंजिश के चलते की गई थी। घटना में प्रयुक्त पिस्टल, गंडासा, दोपहिया वाहन, मोबाईल आदि जप्त किए गए हैं। नारायणपुर, दुर्ग, रायपुर एवं बिलासपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए इस मामले को सुलझाया है। पकड़े गए आरोपियों में विश्वजीत नाग, संदीप यादव उर्फ संजू, राजीव रंजन यति उर्फ राजू उर्फ बिहारी , आर सैमुआल उर्फ रायनुन्तलम, जसप्रीत सिंह उर्फ पोतू, विवेक अधिकारी उर्फ सिदाम शामिल हैं। इन लोगों ने 13 मई को रात में श्री बैस की धारदार हथियार से हमला कर तथा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले में बारीकी से पूछताछ, सीसीटीवी फुटेज तथा सायबर एनालिसिस के आधार पर मनीष राठौर निवासी नारायणपुर के नाम सामने आए।
 |
Ad |
%20CBSE%20Board%20%20Special%20Focus%20on%20IIT-JEE%20&%20NEET%20FACULTIES%20FROM%20KOTA%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpeg) | Ad
|
|
|
 |
Advt.
|