#ChhattisgarhNews : सड़क हादसा में 3 दोस्तों की मौत, जानिए पूरा मामला | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार मोटरसाइकिल के पेड़ से टकराने से उस पर सवार तीन लोगो की मौके पर ही मौत हो गई है। पुलिस के अनुसार लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम सुबरा निवासी युवक शनिवार को रात लगभग 7, बजे के आसपास अपनी बाईक से शादी में शामिल होने गेरुपानी के लिए निकले थे रास्ते मे ग्राम कर्राहन के पास पुलिया के पास बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई । बाइक की रफ्तार तेज होने के कारण बाइक सवार तीनो युवकों की मौके पर मौत हो गई है मृतकों के नाम खुलेश्वर पैंकरा, विजय भोय, लक्ष्मण चौहान सभी की उम्र लगभग 20 से 22 वर्ष है और ग्राम सुबरा के निवासी बताये जा रहै है।
%20CBSE%20Board%20%20Special%20Focus%20on%20IIT-JEE%20&%20NEET%20FACULTIES%20FROM%20KOTA%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpeg)

