#CBSE_Board_Result : अंजू गिल एकेडमी के विद्यार्थियों का रहा दबदबा, शत-प्रतिशत रहा विद्यालय का रिजल्ट | #NayaSaveraNetwork
- अच्छा अंक मिलने पर विद्यार्थियों ने शिक्षकों को दिया श्रेय
- कहा - अच्छी पढ़ाई होने से हम लोगों ने शानदार प्रदर्शन किया
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। पसीने की स्याही से जो लिखते हैं इरादें को, उसके मुक्कद्दर के सफ़ेद पन्ने कभी कोरे नहीं होते…... यह पंक्तियां अंजू गिल एकेडमी के शिक्षकों पर बिल्कुल सटीक बैठती हैं। जिनकी कड़ी मेहनत की चलते आज विद्यालय के विद्यार्थी कामयाबी का परचम लहरा रहे हैं। सीबीएसई बोर्ड द्वारा घोषित 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम में अंजू गिल एकेडमी के विद्यार्थियों का भी दबदबा रहा। विद्यार्थियों ने न सिर्फ अच्छे अंक प्राप्त किए बल्कि विद्यालय में भी टॉप करते हुए अपना, परिवार और अपने गुरुजनों का भी नाम रोशन किया।
- 10वीं की अश्मिता यादव ने स्कूल में किया टॉप
10वीं में अश्मिता यादव ने 95.6% अंक हासिल कर विद्यालय में टॉप किया। वहीं इशिका राज यादव ने 93.8%, अंशिका यादव 93.4%, निलोत्पल यादव 93.0%, कौशल यादव 92.6%, कुंवर सिंह 91.4%, उत्कर्ष सिंह 91.2%, अंश यादव 91.0%, श्रेयांश पाल 91% अंक हासिल कर विद्यालय परिवार का नाम रौशन किया।
- 12वीं में उत्सव सिंह रहे सबसे आगे
12वीं में उत्सव सिंह 87.8% अंक पाकर विद्यालय में टॉप किया। वहीं प्रियम्बदा यादव 86.2% अंक प्राप्त करके दूसरे स्थान पर रहीं। श्रेया यादव 85.8% अंक प्राप्त करके तीसरे और अराध्या 82.6% अंक प्राप्त करके चौथे स्थान पर रहीं।
- समय पर कोर्स पूरा होने का मिला लाभ
नया सबेरा डॉट कॉम से बातचीत के दौरान 10वीं की टॉपर अश्मिता यादव ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों को दिया। उन्होंने कहा कि स्कूल के शिक्षकों की कड़ी मेहनत और कहीं पर कोई भी सवाल पूछने पर उसका संतोषजनक उत्तर मिलता था। कोई भी संशय होने पर उसका समाधान शिक्षकों द्वारा तुरंत किया जाता था। समय पर कोर्स भी पूरा कराया गया जिसकी वजह से आज हम लोगों का अच्छा रिजल्ट आया है। इसका श्रेय अंजू गिल एकेडमी के सभी शिक्षकों को जाता है।
- माता-पिता, गुरुजनों को दिया सफलता का श्रेय
वहीं 12वीं के टॉपर उत्सव सिंह ने नया सबेरा डॉट कॉम से बातचीत के दौरान कहा कि विद्यालय के शिक्षकों द्वारा समय-समय पर हम लोगों का टेस्ट लेना और कोई भी डाउट्स हो तो उसे तुरंत साल्व करना, हम लोगों के प्रति हमेशा ध्यान देना, अनुशासन का पाठ पढ़ाना यह सब हम लोगों को इस मुकाम तक पहुंचने में सहायक है। शिक्षकों द्वारा किताबी ज्ञान के साथ-साथ सामाजिक ज्ञान भी दिया जाता है जो जीवन जीने में काफी सहायक होगा। उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों को दिया।
- एक बार फिर पूर्वांचल में बढ़ गया विद्यालय का कद
अंजू गिल एकेडमी के प्रबंधक वारिंद्र यादव ने सभी मेधावी विद्यार्थियों, शिक्षकों, अभिभावकों और विशेष रूप से प्रधानाचार्य को बधाई दिया। उन्होंने कहा कि सभी लोगों की कड़ी मेहनत की वजह से आज विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत आया है। आज एक बार फिर विद्यालय का कद जौनपुर ही नहीं बल्कि पूर्वांचल में भी ऊंचा उठ गया है। इसी तरह से सभी लोग कड़ी मेहनत करते रहें ताकि आने वाले समय में हमारा विद्यालय शिक्षा के मामले में जौनपुर ही नहीं पूरे पूर्वांचल के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी अव्वल रहे।
Tags:
Daily News
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur Update
Local News
recent