नया सवेरा नेटवर्क
बिहार। नगर परिषद रक्सौल द्वारा मेन रोड पर स्थित सूखे और जर्जर ताड़ के पेड़ों को हटाए जाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। बीते 12 अप्रैल को शिक्षाविद डॉ. स्वयंभू शलभ ने इन जर्जर ताड़ के पेड़ों को सुरक्षित तरीके से हटाये जाने का आग्रह नगर परिषद सभापति व कार्यपालक पदाधिकारी से किया था जिस पर संज्ञान लेकर इन पेड़ों को सुरक्षित तरीके से हटाने की व्यवस्था बनाई गई। नगर परिषद जेई राजकुमार राय ने बताया कि 10 सूखे ताड़ के पेड़ों को हटाने का निर्देश मिला है जिनमें 4 हटा दिए गए। बाकी दो तीन दिन में हटा दिए जाएंगे। मौके पर नप उपसभापति प्रतिनिधि राकेश कुशवाहा, डॉ. स्वयंभू शलभ, जेई राजकुमार राय समेत नप कर्मी मौजूद थे।
विदित है कि रक्सौल अनुमंडलीय अस्पताल से सोना टॉकीज के बीच करीब एक दर्जन ताड़ के पेड़ मौजूद हैं जिनमें अधिकांश सूखकर ठूंठ बन चुके हैं जो आँधी में सड़क पर या किसी के घर पर गिर सकते हैं। इनके सूखे हुए पत्ते बिजली के तारों पर गिरकर अक्सर पावर ब्रेकडाउन का कारण बनते हैं। पूर्व में आईडीबीआई बैंक के समीप और नगर परिषद कार्यालय के समीप ताड़ के पेड़ जड़ से टूट कर गिर चुके हैं। इन जर्जर पेड़ों के कारण आसपास के मकान में रहने वालों, आम नागरिकों और सड़क पर चलनेवाले सवारी साधनों के आगे हर समय खतरा मंडराता रहता है। इस कार्य को शुरू किए जाने से लोगों ने राहत की सांस ली है।
0 टिप्पणियाँ