नया सवेरा नेटवर्क
पटना। हमारे देश में लोकतंत्र है। यहां के लोगों को मतदान करे, अपना राजा चुनने का अधिकार है। इसी क्रम में लोकसभा चुनाव 2024 का अंतिम चरण का चुनाव 1 जून 2024 को होना है। पटना की गलियों एवं मोहल्ले की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले सफाई कर्मियों को राजकीयकृत उर्दू मध्य विद्यालय नरकट घाट, गुलजारबाग, पटना के स्नातक विज्ञान शिक्षक सूर्य कान्त गुप्ता ने 1 जून 2024 को होने वाली लोकसभा चुनाव में निश्चित रूप से मतदान करने के लिए शपथ दिलाई।
शपथ उपरांत श्री गुप्ता ने सफाई कर्मियों को मतदान का महत्व, इससे होने वाली लाभ, लोकतंत्र की संकल्पना एवं कैसे डालें वोट? इत्यादि के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि मतदान आपको अपनी सरकार चुनने का अधिकार देता है। आप 1 जून को मतदान करके ही अन्य कार्य करें। सफाई कर्मियों ने भी भरोसा दिलाया कि वे सपरिवार वोट तो देंगे ही, साथ -ही- साथ अपने पड़ोसियों, सगे संबंधियों एवं मोहल्ले के लोगों को भी जागरूक करेंगे। शपथ कार्यक्रम में सफाई निरीक्षक मो असगर, सफाई अवर निरीक्षक मुकेश कुमार यादव, सुपरवाइजर सुरेश कुमार, मो खुर्शीद, मो नसीम सहित लगभग 100 की संख्या में सफाई कर्मियों ने भाग लिया।
0 टिप्पणियाँ