#BhayandarNews : प्रदूषण से परेशान नागरिकों ने किया चुनाव का बहिष्कार | #NayaSaveraNetwork


  • भाजपा नेता एड. रवि व्यास ने लिखा आयुक्त को पत्र

नया सवेरा नेटवर्क

भायंदर। आगामी लोकसभा चुनाव मे मीरा रोड़ के म्हाड़ा कॉम्प्लेक्स मे रहने वाले कई ईमारतो और आसपास के परिसर के लोगों ने मतदान बहिष्कार का फैसला लिया है. दरअसल इन लोगों का विरोध महानगरपालिका के उस एसटीपी प्लांट 6 बी को लेकर है जो इन कॉम्प्लेक्सओ के बीचोबीच मौजूद है.स्थानीय रहिवासियो का कहना है की इस प्लांट से लगातार आती दुर्गन्ध, मितेन गैस के रिसाव से होने वाले प्रदुषण और उसमे लगे यंत्रो की आवाज़ की वजह से उनका जीना दूभर हो गया है. इस बारे मे लगातार कई सालों से प्रशासन से शिकायत की गयी लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला.

 इस आंदोलन मे सहभागी गंगासागर बिल्डिंग निवासी चंद्रकांत पाटील का  कहना है की सेंट्रल पोल्लुशन बोर्ड के नियमों के मुताबिक कोई भी एसटीपी प्लांट रिहायासी इलाके से 200 से 500 मीटर की दुरी पर होना चाहिए लेकिन ये प्लांट उस नियम के भी विरुद्ध है. वही नित्यानंद नगर रहिवासी एच आर यादव बताते है की ये मामला हाईकोर्ट तक भी पंहुचा था और अदालत ने भी मनपा को कड़े दिशनिर्देश देते हुए लोगों की परेशानी को दूर करने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने को कहा था. 

जिसके बाद तत्कालीन आयुक्त दिलीप ढोले ने एक कमिटी बनाकर आईआईटी बॉम्बे के जरिये सर्वे कर हल निकालने का आश्वासन दिया था लेकिन उसका नतीजा भी सिफ़र ही रहा.इस प्लांट की वजह से सिर्फ म्हाड़ा ही नहीं बल्कि प्रेमनगर, नित्यानंद नगर और आसपास की सैकड़ो ईमारतो मे रहनेवाले हज़ारों नागरिक त्रस्त है. गौरतलब है की जून 2019 मे इसी प्लांट मे गैस रिसाव की वजह से वहाँ काम कर रहे तीन लोगों की मौत हो गयी थी. 

उस समय भी यहाँ के लोगों ने तीव्र आंदोलन किया था जिसके बाद मौके पर पहुँचे स्थानीय नेताओं, पुलिस अधिकारियो के दखल के बाद इसे कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया था लेकिन मामला ठंडा होते ही इसे फिर से शुरू कर दिया गया. स्थानीय लोगों से मिल रही शिकायतों के बाद  भाजपा मीरा भायंदर विधानसभा चुनाव प्रमुख रवि व्यास ने आयुक्त को पत्र लिखकर तत्काल इस समस्या का समाधान करने की मांग की है ताकि लोगों को इस समस्या से निजात मिल सके अन्यथा नागरिकों के साथ आंदोलन की चेतवानी भी दी है. 

स्थानीय लोग बताते है की इसके पहले भी वो कई राजनेताओं से संपर्क कर चुके है लेकिन कोई नतीजा नहीं आया और समस्या जस की तस बनी हुई है इसलिए उन्हें चुनाव बहिष्कार जैसा कड़ा कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ा. ठाणे लोकसभा मे 20 मई को मतदान होना है ऐसे मे इतनी बड़ी संख्या मे लोगों के मतदान बहिष्कार आंदोलन से सभी प्रमुख पार्टियों के उम्मीदवारो के लिए ये परेशानी का सबब बन सकता है.

*Admission Open - Session: 2024-25 - Nursery to IX & XI - Streams Available: Maths, Bio, Commerce & Humanities | Admission form Available At the School Office | D.B.S. Inter College (10+2) Affiliated | Kadipur, Ramdayalganj, Jaunpur | Affiliation No.: 2131740 to CBSE New Dehli | Contact-9956972861, 9956973761 | #NayaSaveraNetwork*
Ad



*प्रवेश प्रारम्भ : मोहम्मद हसन गर्ल्स इण्टर कालेज हमाम दरवाजा, जौनपुर | सभी कक्षाओं में प्रवेश शुल्क नहीं लिया जायेगा | सुविधायें - 1. हर समय जनरेटर की सुविधा, 2. नये हाइटेक कम्प्यूटर लैब की सुविधा, 3. नई लाइब्रेरी की सुविधा, 4. ठंडा शुद्ध पेय जल, 5. हॉबी क्लास की सुविधा | प्रवेश के लिए निम्न मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क करें- 7860393716, 8563063786 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*ADMISSION OPEN: Anju Gill Academy | Katghara, Sadar, Jaunpur | 7705012959, 7705012955 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ