#BareillyNews: राष्ट्र की अस्मिता को बचाने के लिये मतदान अवश्य करे | #NayaSaveraNetwork
- सदस्यों ने लिया वोट डालने का संकल्प
नया सवेरा नेटवर्क
बरेली। मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में क्लब के कहरवान स्थित कार्यालय सभागार में जागो वोटर जागो अभियान के समापन पर एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता क्लब के पूर्व अध्यक्ष सीए राजेन विद्यार्थी ने की। सभा में वक्ता पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. सुरेश रस्तोगी ने सभी मतदाताओं का आव्हान करते हुए कहा कि अगर देश की अस्मिता को बचाना है तो अपने मत का प्रयोग करना है।
इन्द्र देव त्रिवेदी ने कहा कि मतदाता अपनी उदासीनता त्याग कर मतदान अवश्य करें। क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने कहा कि क्लब का हर सदस्य अपने पास के कम से कम दस घरों में जाकर यह मालूम करेगा कि अमुक मतदाता ने वोट डाला है कि नहीं। यदि नहीं डाला है तो उसकी पूरी मदद करके वोट डलवायेगा। निर्भय सक्सेना और प्रकाश चंद्र सक्सेना ने भी विचार रखे।
अपने अध्यक्षीय उदबोधन में सीए राजेन विद्यार्थी ने कहा कि मानव सेवा क्लब ने वोटर्स को जगाने का ढाई महीने का अभियान चलाकर हजारों लोगों से संकल्प पत्र भरवाए और डिग्री कालेज में जाकर मतदाता छात्राओं को भी जागरूक किया। सभा में उपस्थित सभी लोगों ने संकल्प पत्र भरकर सबसे पहले वोट डालने का संकल्प लिया। बैठक में महासचिव सत्येन्द्र सक्सेना, शकुन सक्सेना, रश्मि सक्सेना, विजय कपूर, जितेंद्र सक्सेना, अरुणा सिन्हा, मंजू लता, प्रीती सक्सेना, प्रकाश चंद्र, निर्भय आदि लोग उपस्थित रहे। संचालन सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने किया।
Tags:
#DailyNews
#mumbai
#recent
Advertisement
Bareilly
Daily News
Local News
National
Naya Savera
New Delhi
recent
uttar pradesh
Uttar Pradesh News