#AzamgarhNews : थाना प्रभारी शशिचंद्र को एसपी आजमगढ़ ने कहा शाबाश! | #NayaSaveraNetwork
दो महीने से लगातार टॉप पर चल रहा फूलपुर थाना
30 बिंदुओं पर किया जाता है मूल्यांकन
नया सवेरा नेटवर्क
आजमगढ़। टॉप करना और टॉप पर बने रहना दोनों में अंतर है, क्योंकि लगातार अपने आप को अपडेट करते हुए बार-बार टॉप करना यह आपकी मेहनत, अपने कार्य के प्रति लगन, ईमानदारी को दर्शाता है जो आपको औरों से अलग बनाता है। यही वजह है जो फूलपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक शशिचंद्र चौधरी को अलग बनाती है। लगातार दूसरी बार जिले में टॉप पर आने पर एसपी आजमगढ़ ने भी उनकी प्रशंसा की और कहा शाबाश! ऐसे ही काम करते रहिए जिससे आपके थाने के साथ साथ जिले का भी नाम रोशन होता रहे। आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्या द्वारा थाना मूल्यांकन प्रणाली समीक्षा में मार्च व अप्रैल में हुए कार्यों के मासिक मूल्यांकन के आधार पर सर्वश्रेष्ठ क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी को सम्मानित किया गया। पिछले दो महीनों में लगातार सबसे ज्यादा रैंकिंग फूलपुर सर्किल को ही मिल रही है।
कैसे होता है मूल्यांकन
आजमगढ़ में थाना मूल्यांकन प्रणाली की समीक्षा की जाती है। यह प्रणाली में कुल 30 बिंदुओं का समावेश करते हुए कार्यों की गुणवत्ता के आधार पर थानों की रैंकिंग देने के लिए विकसित की गई है, जिसमें प्रार्थना पत्र, IGRS, FIR पंजीकरण, घटना अनावरण, अपराधियों की गिरफ्तारी, वारंटी गिरफ्तारी, त्रिनेत्र एप्प में अपराधी का डाटा फीड करना, गुंडा एक्ट में कार्यवाही इत्यादि के धनात्मक अंक एवं आम जन से दुर्व्यवहार, भ्रष्टाचार की शिकायत, अपराधी के फरार रहने, समन तामील न करने इत्यादि के ऋणात्मक अंक दिए जाते हैं। सभी 30 बिंदुओं पर जिस थाने को माह में सर्वाधिक अंक प्राप्त होते हैं वह माह का सर्वश्रेष्ठ थाना घोषित किया जाता है।
मार्च में दूसरे पर थाना निजामाबाद, तीसरे पर रानी की सराय
मार्च और अप्रैल माह में लगातार सर्वाधिक अंक थाना फूलपुर प्रभारी शशिचंद्र चौधरी व समस्त पुलिस कर्मी को मिला। मार्च माह में दूसरा स्थान थाना निजामाबाद प्रभारी सच्चिदानन्द यादव व समस्त पुलिसकर्मी एवं तृतीय स्थान थाना रानी की सराय प्रभारी प्रदीप कुमार मिश्रा व समस्त पुलिसकर्मी को मिला।
अप्रैल में दूसरे पर थाना मेहनाजपुर, तीसरे पर निजामाबाद
अप्रैल माह में द्वितीय स्थान थाना प्रभारी मेहनाजपुर हीरेन्द्र प्रताप सिंह व समस्त पुलिसकर्मी एवं तृतीय स्थान थाना प्रभारी निजामाबाद सच्चिदानन्द यादव व समस्त पुलिसकर्मी को मिला। रविवार को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा पुलिस अधीक्षक आवास कैम्प कार्यालय आजमगढ़ पर सभी को स्मृति चिन्ह के साथ प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।