- प्रियम मिश्रा ने की हिंदी विषय में ईडब्ल्यूएस में 13वीं रैंक से उत्तीर्ण
नया सवेरा नेटवर्क
आजमगढ़। सर्वविद्या की राजधानी कही जानें वाली काशी के "काशी हिन्दू विश्वविद्यालय" की पीएचडी प्रवेश परीक्षा सत्र 2023-24 में आज़मगढ़ जिले की रहने वाली प्रियम मिश्रा ने हिंदी विषय में ईडब्ल्यूएस में 13वीं रैंक से उत्तीर्ण किया। प्रियम मिश्रा की शैक्षणिक पृष्ठभूमि देखें तो किसान बालिका इंटर कॉलेज, रानीपुर आजमगढ़ से हाईस्कूल परीक्षा में 90.83%, इण्टरमीडिएट 88.4%, श्री शिवा पी०जी० काॅलेज तेरही, कप्तानगंज आजमगढ़ से स्नातक 69.72%, परास्नातक (हिन्दी) 72.40%, बीएड 73% , सीटेट एवं हिन्दी विषय में नेट/जेआरएफ परीक्षा उत्तीर्ण हैं।
शोध में प्रवेश हेतु यह परीक्षा वर्ष में एक बार रेट व रेट एक्सएम्प्टेड कैटेगरी से आयोजित की जाती है, जिसमें देश के लगभग सभी प्रान्तों से विद्यार्थी प्रतिभाग करते हैं। अपनी इस सफलता का श्रेय माता- मंजू मिश्रा एवं पिता- रमाकांत मिश्र सहित परिवारिक सदस्यों, गुरुजनों एवं टेलीग्राम के सहपाठियों को दिया। गौरतलब हो कि एक महीने पूर्व ही लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ की शोध प्रवेश परीक्षा में प्रियम मिश्रा ने ओपेन रैंक 31वीं तथा ईडब्ल्यूएस में 13 वीं रैंक लाकर अपना प्रवेश सुनिश्चित किया था।
0 टिप्पणियाँ