नया सवेरा नेटवर्क
नई दिल्ली। स्वामी वैद्यशाला (एसवीएस) आयुर्वेदिक पंचकर्म एवं फ़ीजियो थेरेपी केंद्र में महाराष्ट्र से पधारे प्रसिद्ध कवि, आलोचक व विद्वान डॉ. जितेन्द्र पाण्डेय का सम्मान किया गया।इस अवसर पर आयुर्वेद के अधिकृत विद्वान एवं लेखक डॉ. स्वामी नाथ मिश्र (संस्थापक, आयुर्वेदिक केंद्र आयुर्पुरा, इटली) ने स्वरचित पुस्तक "मेरी आयुर्वेद यात्रा" भेंट करते हुए अंग वस्त्र आदि द्वारा डॉ. पाण्डेय का सम्मान किया।
सम्मानोपरांत आयुर्वेद की वर्तमान उपलब्धियों एवं तथाकथित बाबाओं द्वारा किए गए आयुर्वेद संबंधी दुष्प्रचार पर खुलकर चर्चा हुई। इस उपक्रम में दिल्ली पुलिस में कार्यरत एवं मौनी बाबा फाउंडेशन के संस्थापक राजनाथ पाण्डेय की विशेष उपस्थिति रही। द्वारका सेक्टर सात स्थित स्वामी वैद्यशाला नई दिल्ली की संचालिका डॉ. शिवानी मिश्रा पाण्डेय, डॉ. अवधेश पाण्डेय, संस्कृत आचार्य व एनसीसी के लेफ्टिनेंट डॉ राकेश गौतम, कला अध्यापिका स्वाति मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
Ad |
0 टिप्पणियाँ