#VaranasiNews: चिट्ठी पर मतदान की अपील, डाकिये भी करेंगे जागरूक | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। अब डाकिये देश में लोकतंत्र को सुदृढ़ बनाने के लिए लोगों को मतदान के लिए भी प्रेरित करेंगे। चुनाव आयोग के ‘स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत चल रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत लोकसभा चुनाव में मतदान को जागरूक करने का बीड़ा डाक विभाग ने उठाया है। वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने गुरुवार को कैंट प्रधान डाकघर में इसका शुभारंभ किया। परिक्षेत्र के अधीन 1729 डाकघरों के माध्यम से यह वृहद् अभियान चलेगा।
इस दौरान पोस्टमास्टर जनरल ने लोगों से लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की। एक तरफ डाकघरों के माध्यम से बंटने वाली डाक पर ‘चुनाव का पर्व, देश का गर्व और वाराणसी लोकसभा निर्वाचन मतदान एक जून, 2024 की मुहर लगाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है, वहीं डाकिया भी डाक वितरण के दौरान लोगों से मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील करेंगे। इसके साथ ही डाकघरों में स्पीड पोस्ट व रजिस्ट्री बुकिंग, आईपीपीबी और बचत खाता खुलवाने, आधार नामांकन व अपडेशन इत्यादि कार्यों के लिए आने वाले लोगों को भी डाककर्मी वोट देने के लिए प्रेरित करेंगे। खासकर बुजुर्ग, युवा, महिला और फर्स्ट वोटर्स के साथ दिव्यांग मतदाताओं तक हर हाल में जागरूकता संदेश पहुंचाने का लक्ष्य है। उन्होंने मौजूद समस्त डाककर्मियों को मतदान की शपथ दिलाई। इस मौके पर डाक अधीक्षक विनय कुमार, सहायक निदेशक बृजेश शर्मा, आरके चौहान, इंद्रजीत, दिलीप कुमार, अनिकेत रंजन, संतोषी राय, गोपाल दुबे, अजिता, राहुल वर्मा, श्रीप्रकाश गुप्ता, मनीष कुमार, आनंद प्रधान सहित तमाम डाककर्मी शामिल हुए।
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |