नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। रेवड़ी तालाब पार्क के समीप लगे ट्रांसफार्मर में सोमवार दोपहर अचानक से आग लग गई। इस दौरान ट्रांसफार्मर शॉट सर्किट होते ही जलने लगा। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड की सूचना दी। सूचना पर पहुंचे फायरब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू पाया। आग लगने के कारण केवल इंसुलेटर जल गया। जिसके कारण बिजली आपूर्ति घंटों तक बाधित हो गई। मौके पर पहुंचे फायरकर्मियों ने आग लगने का कारण ओवरलोडिंग होना बताया।
0 टिप्पणियाँ