नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। परिषदीय स्कूलों की टाइमिंग एक बार फिर बदल गई है। स्कूल अब सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक संचालित होंगे। इसको लेकर शिक्षा निदेशक ने आदेश जारी किया है। भीषण गर्मी और धूप के मद्देनजर बीएसए ने स्कूलों को सुबह 7.30 से दोपहर 12.30 बजे तक चलाने का आदेश दिया था। पिछले एक सप्ताह से इसी टाइमिंग के अनुसार स्कूल संचालित हो रहे थे। शिक्षा निदेशक ने कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों को पहले की तरह सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक चलाने का आदेश दिया है। निदेशक के फरमान के बाद विभाग इसका पालन कराने में जुट गया है।
Ad |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ