#VaranasiNews : द काशी जर्नल आफ कामर्स का विमोचन | #NayaSaveraNetwork

#VaranasiNews : द काशी जर्नल आफ कामर्स का विमोचन | #NayaSaveraNetwork
  • विद्यापीठ वीसी ने बटन दबाकर जर्नल के आनलाइन मोड का किया शुभारंभ 

नया सवेरा नेटवर्क

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के वाणिज्य विभाग में बुधवार को "द काशी जर्नल ऑफ कॉमर्स" रिसर्च जर्नल के नए संस्करण का विमोचन किया गया। इस जर्नल के ऑनलाइन मोड का कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी ने बटन दबाकर शुभारंभ किया। उन्होंने जर्नल के आनलाइन होने पर प्रसन्नता जताई। प्रो. त्यागी ने कहा कि जर्नल के ऑनलाइन होने से शोधार्थियों को लाभ होगा। इससे गुणवत्तापूर्ण नवीनतम उभरते विषयों पर शोध-पत्रों का प्रकाशन भी संभव हो सकेगा। डिजिटलाइजेशन के दौर में आर्थिक क्रियाकलापों के क्षेत्र में उभरते विभिन्न विषयों पर शोध करने की अत्यंत आवश्यकता है। वाणिज्य के क्षेत्र में विशेष रूप से क्रिप्टोकरेंसी, डिजिटल करेंसी, ईबैंकिंग, साइबर सिक्योरिटी, वर्चुअल अकाउंटिंग सिस्टम, डिजिटल मार्केटिंग, कंप्यूटराइज्ड अकाउंटिंग, ईरिटेलिंग, टूरिज्म एंड ट्रेवल सेक्टर, फाइनेंशियल सेक्टर, मार्केटिंग स्ट्रेटजी, ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट, टैक्सेशन, मौद्रिक नीति, राजकोषीय नीति के क्षेत्र में अनुसंधान करने पर जोर दिया। 

स्वागत व्याख्यान संकायाध्यक्ष प्रो. अशोक कुमार मिश्र ने किया। वर्ष 2004 से प्रकाशित इस जर्नल की ऐतिहासिक यात्रा एवं ऑनलाइन जर्नल के माध्यम से विशिष्ट जानकारी प्राप्त करने में उल्लेखनीय योगदान की भूमिका पर विभागाध्यक्ष प्रो. अजीत कुमार शुक्ल ने प्रकाश डाला। संचालन जर्नल के असिस्टेंट एडिटर डॉ. आयुष कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन जर्नल के एडिटर प्रो. सुधीर कुमार शुक्ल ने किया। इस अवसर पर प्रो. कृष्ण कुमार अग्रवाल, प्रो. कृपाशंकर जायसवाल, डॉ. धनंजय विश्वकर्मा सहित विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, अध्यापकगण, शोधार्थी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन

*Admission Open - Session: 2024-25 - Nursery to IX & XI - Streams Available: Maths, Bio, Commerce & Humanities | Admission form Available At the School Office | D.B.S. Inter College (10+2) Affiliated | Kadipur, Ramdayalganj, Jaunpur | Affiliation No.: 2131740 to CBSE New Dehli | Contact-9956972861, 9956973761 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*ADMISSION OPEN: Anju Gill Academy | Katghara, Sadar, Jaunpur | 7705012959, 7705012955 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ