#VaranasiNews: ज्योतिष तत्वांक का किया गया विमोचन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। बीएचयू के वैदिक विज्ञान केंद्र से प्रकाशित वैदिक पंचांग ‘ज्योतिष तत्वांक का सोमवार को विमोचन किया गया। मुख्य अतिथि संस्कृतविद्या धर्मविज्ञान संकाय प्रमुख प्रो. कौशलेंद्र पाण्डेय थे। केंद्र समन्वयक प्रो. उपेंद्र कुमार त्रिपाठी ने इस दौरान पंचांग की विशिष्टता बताई।
प्रो.त्रिपाठी ने बताया कि टेबल कैलेंडर के रूप में इस वैदिक पंचांग में तिथियों के आधार पर बारह महीनों में रखा गया है। हर तिथि के साथ उसका समाप्ति काल भी है। मुख्य व्रतों, त्योहारों तथा पर्वों भी उन तिथियों के साथ हैं। तिथियों के साथ अंग्रेजी तारीख और वार के समन्वय से सभी इसे सहजतापूर्वक समझ सकते हैं। इसमें वर्ष में पड़ने वाले सूर्यग्रहण तथा चंद्रग्रहण का वर्णन है। इसमें ज्योतिष विज्ञान के विभिन्न पहलुओं की संक्षिप्त जानकारी के साथ राशियों का वार्षिकफल भी है।
कार्यक्रम में प्रो. गिरिजाशंकर शास्त्री, प्रो. शशिकांत मिश्र, प्रो. विंध्याचल पाण्डेय, प्रो. अनिल कुमार त्रिपाठी, प्रो. मृत्युंजय देव पाण्डेय, प्रो. कार्तिकेय श्रीवास्तव, डॉ. सुनील कात्यायन, डॉ. अनूप कुमार, डॉ. श्रीराम एएस, डॉ. रामेश्वर शर्मा, डॉ. लक्ष्मण सिंह रावत, डॉ. मयंक प्रताप सिंह, प्रो. राजकुमार मिश्र, प्रो. शशिकांत मिश्र, प्रो. प्रेमप्रकाश सोलंकी, प्रो. राजेश वंसल, डॉ. देवेन्द्र कुमार मिश्र, डॉ. चन्दन उपाध्याय, डॉ. दयाशंकर त्रिपाठी, डॉ. सुरेन्द्र चन्द्र ब्रह्मा, डॉ. धनंजय देव पाण्डेय, कर्नल संदीप शर्मा, वेंकट रमन आदि रहे।
![]() |
Ad |