#VaranasiNews : परीक्षा देने आए छात्र की गंगा में डूबने से मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। भाई के साथ परीक्षा देने के लिए वाराणसी आए छात्र की गंगा में डूबने से मौत हो गई। एनडीआरएफ की टीम ने दो घंटे की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला। पुलिस ने छात्र के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। हरियाणा के रोहतक निवासी छात्र हितेश कुमार (26 वर्ष) अपने छोटे भाई कुनाल के साथ वाराणसी में एसएसबी की परीक्षा देने के लिए आया था। दोनों भाई घूमने के लिए दशाश्वमेध घाट पहुंचे। इसी दौरान चौसट्ठी घाट पर गंगा में नहाने लगे।
इसी दौरान कुनाल तो पानी से बाहर आ गया, लेकिन हितेश गहरे पानी में समा गया। हितेश का पैर फिसलने से वह गहरे पानी में समा गया। शोरगुल सुनकर मल्लाह मौके पर पहुंचे और खोजबीन शुरू की। सूचना के बाद एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। एनडीआरएफ ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला। पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी रही।
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |