#MahobaNews : दुल्हनिया लेने जा रहे दूल्हे की बीच सड़क हुई पिटाई, दबंगों ने 95 हजार कैश, गहने भी लिए लूट | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
महोबा। उत्तर प्रदेश मे महोबा जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र मे दबँगो ने एक यात्री बस पर हमला बोल उसमे सवार दूल्हा समेत सात बारातियों को बुरी तरह पीट कर घायल कर दिया और 95 हज़ार रूपये लूट कर फरार हो गये। पुलिस उप अधीक्षक दीपक दुबे ने बताया कि बीती देर रात कानपुर. सागर राष्ट्रीय राजमार्ग मे मुख्यालय के पुलिस लाइन तिराहे के पास सड़क जाम की स्थिति बनी थी जिसमे अन्य गाड़ियों के साथ सीमावर्ती मध्य प्रदेश के नोगाँव से कबरई जा रही लल्लू साहू के बेटे की बारात की एक बस भी फंसी थी।