नया सवेरा नेटवर्क
सुलतानपुर। भारतीय जनता पार्टी के पिछड़ा मोर्चा के सुलतानपुर जिला मंत्री की रविवार को करंट के चपेट में आने से मौत हो गई। उनकी मौत से परिवार और पार्टी में शोक की लहर दौड़ गई। उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले के कादीपुर कोतवाली के अंतर्गत ग्राम सभा कोटिया निवासी रामचंद्र यादव (50 वर्ष) पुत्र राम नायक यादव के घर में छत पर निर्माण कार्य चल रहा है। उसी को लेकर वे अपने मकान की दीवार को तरी कर रहे थे तभी करंट दीवार पर उतर गया और वह दीवार पर ही लटक गए। लोगों की मदद से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कादीपुर लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
0 टिप्पणियाँ