नया सवेरा नेटवर्क
शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के निगोही क्षेत्र में एक कार के अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में गिरने से उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बृहस्पतिवार को बताया कि पुवायां कस्बा निवासी लखन गुप्ता (20),आदि शर्मा (22) और दो अन्य युवक बरेली के अस्पताल में भर्ती किसी मरीज को देखकर वापस घर लौट रहे थे कि बीती देर रात उनकी कार सिधौली के निगोही पुवायां मार्ग पर सिंगपुर गुरुद्वारे के पास किसी अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मार दी।
Ad |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ