#NewDelhiNews: संजय सिंह ने बीजेपी पर साधा निशाना, बोले- इलेक्टोरल बॉन्ड के नाम पर हुआ भ्रष्टाचार | #NayaSaveraNetwork
नई दिल्ली। इलेक्टोरल बॉन्ड पर AAP सांसद संजय सिंह जमकर बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने तो इसे सीधे तौर पर भ्रष्टाचार बताया है। साथ ही सिंह ने सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद कहा। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के बदौलत ही पूरा डेटा जनता के सामने रखा गया।
- सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद
सांसद संजय सिंह ने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड के नाम पर भ्रष्टाचार हुआ, टैक्स में छूट दी गई। सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद कि उन्होंन पूरा डेटा जनता के सामने रखा। मैं जो खुलासा कर रहा हूं उसकी पूरी शृंखला यह है कि 33 कंपनियां ऐसी हैं जिन्होंने सात साल में 1 लाख करोड़ रुपए का घाटा उठाया है और भाजपा को 450 करोड़ रुपए का चंदा दिया है।
- 17 कंपनियाें ने टैक्स नहीं चुकाया
17 कंपनियां ऐसी हैं जिन्होंने या तो शून्य टैक्स चुकाया है या फिर उन्हें टैक्स में छूट मिली है। 6 कंपनियों ने भाजपा को 600 करोड़ रुपए का चंदा दिया है। एक कंपनी ने अपने मुनाफे से तीन गुना ज्यादा चंदा दिया। एक ऐसी कंपनी है जिसने अपने मुनाफे का 93 गुना दान कर दिया है। तीन कंपनियां हैं जिन्होंने 28 करोड़ रुपए का चंदा दिया है और शून्य कर का भुगतान किया है।”