नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। बाहुबली मुख्तार अंसारी की मौत मामले में हाल ही में विसरा रिपोर्ट से बड़ा खुलासा सामने आया है इसमें कहा गया कि मुख्तार को जहर नहीं दिया गया। इसे लेकर रिपोर्ट को फिलहाल न्यायिक टीम को रिपोर्ट सौंप दी गई है तो वहीं पर आगे जांच टीम पूरी रिपोर्ट बनाकर उच्च अफसरों को सौंपेगी। बता दें, मुख्तार के परिजनों ने जहर देने का आरोप लगाया था।
- हार्ट अटैक से मौत की आई थी खबर
इससे पहले मौत के बाद मुख्तार अंसारी के पोस्टमार्टम के बाद की रिपोर्ट आई थी इसमें कहा गया था कि,हार्ट अटैक से मौत की भी पुष्टि हुई है। इसे लेकर उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने भी टिप्पणी करते हुए कहा था कि, मुख्तार पहले से बीमार चल रहा था इसके लिए बेहतर इलाज के लिए अच्छे अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
- 28 मार्च को हुई थी मौत
बता दें, माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की 28 मार्च देर रात बांदा जेल में मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इसके बाद 29 मार्च को मुख्तार के शव को देर रात गाजीपुर पैतृक घर ले जाया गया, जहां पर इसके बाद 30 मार्च की सुबह कालीबाग कब्रिस्तान में उसे सुपुर्दे खास किया गया था। मुख्तार पर 60 से ज्यादा हत्या, हत्या के प्रयास और धोखाधड़ी, गुंडा एक्ट तक के मामले शामिल है।
0 टिप्पणियाँ