#LucknowNews: बाहुबली मुख्तार अंसारी की मौत मामले में खुलासा, सामने आई विसरा रिपोर्ट | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

लखनऊ। बाहुबली मुख्तार अंसारी की मौत मामले में हाल ही में विसरा रिपोर्ट से बड़ा खुलासा सामने आया है इसमें कहा गया कि मुख्तार को जहर नहीं दिया गया। इसे लेकर रिपोर्ट को फिलहाल न्यायिक टीम को रिपोर्ट सौंप दी गई है तो वहीं पर आगे जांच टीम पूरी रिपोर्ट बनाकर उच्च अफसरों को सौंपेगी। बता दें, मुख्तार के परिजनों ने जहर देने का आरोप लगाया था।

  • हार्ट अटैक से मौत की आई थी खबर

इससे पहले मौत के बाद मुख्तार अंसारी के पोस्टमार्टम के बाद की रिपोर्ट आई थी इसमें कहा गया था कि,हार्ट अटैक से मौत की भी पुष्टि हुई है। इसे लेकर उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने भी टिप्पणी करते हुए कहा था कि, मुख्तार पहले से बीमार चल रहा था इसके लिए बेहतर इलाज के लिए अच्छे अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

  • 28 मार्च को हुई थी मौत

बता दें, माफिया डॉन मुख्‍तार अंसारी की 28 मार्च देर रात बांदा जेल में मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इसके बाद 29 मार्च को मुख्तार के शव को देर रात गाजीपुर पैतृक घर ले जाया गया, जहां पर इसके बाद 30 मार्च की सुबह कालीबाग कब्रिस्तान में उसे सुपुर्दे खास किया गया था। मुख्तार पर 60 से ज्यादा हत्या, हत्या के प्रयास और धोखाधड़ी, गुंडा एक्ट तक के मामले शामिल है।

*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | आपकी सुंदरता में लगाए चार चांद | प्रत्येक 10 ​हजार तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | विवे​क सेठ मोनू | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790 | Naya Savera Network*
Advt.


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन

 
*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ