नया सवेरा नेटवर्क
रांची। रांची में शनिवार सुबह एक स्कूल बस पलटने से 15 बच्चे घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि बस मण्डार में सेंट मारिया स्कूल से करीब 100 मीटर दूर एक मोड़ पर पलट गयी। बस में 30 बच्चे सवार थे। मण्डार पुलिस थाने के प्रभारी राहुल ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘स्कूल के करीब 15 बच्चे घायल हो गए। उन्हें नजदीकी मिशन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।” उन्होंने बताया कि एक बच्चे के सिर में चोट आयी है, उसका ‘सीटी स्कैन’ किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बाकी सभी बच्चे ठीक हैं। राहुल ने बताया कि हादसे की वजह का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक ये हादसा तब हुआ जब संत मारिया स्कूल की बस बच्चों को लेकर स्कूल ले जा रही थी। इस दौरान एक मोड़ की वजह से बस अनियंत्रित होकर रोड के किनारे स्थित एक खेत में जा पलटी। इस वक्त बच्चों की चीख पुकार से लोगों कि भीड इकट्ठा हुई। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और वहां मौजूद भीड़ के साथ मिलकर बस का शीशा तोड़ा। जिस्से बच्चों को बाहर निकाला गया।
Ad |
Ad |
Ad |
0 टिप्पणियाँ