#RajasthanNews : आठ लाख रुपए कीमत का अफीम दूध जब्त, एक गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जयपुर, प्रतापगढ़। राजस्थान में प्रतापगढ़ जिले की हथुनिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने नाकाबंदी में एक बाइक सवार तस्कर को गिरफ्तार कर आठ लाख रुपये कीमत का एक किलो 600 ग्राम अफीम का दूध जब्त किया है। जिला पुलिस अधीक्षक लक्ष्मण दास ने बताया कि मंगलवार रात को नाथूखेड़ी फंटे पर पुलिस टीम द्वारा नाकाबंदी कर आने जाने वाले वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही थी। इसी दौरान हवाई पट्टी की तरफ से आ रहा एक बाइक सवार पुलिस जाब्ते को देख वापस भागने लगा। संदेह होने पर पीछा कर टीम ने बाइक को रुकवा लिया।
![]() |
Ad |