नया सवेरा नेटवर्क
जयपुर। राजस्थान सरकार ने मानव अंग प्रत्यारोपण की फर्जी एनओसी जारी करने के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एसएमएस अस्पताल के सहायक प्रशासनिक अधिकारी गौरव सिंह को निलंबित कर दिया है। चिकित्सा विभाग ने सोमवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए। इससे पूर्व सोमवार को ही इस संबंध में विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव ने अधिकारियों को रिश्वत लेकर अंग प्रत्यारोपण की फर्जी एनओसी देने के प्रकरण में तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने उच्च स्तरीय कमेटी से प्रकरण की जांच कराने तथा 15 दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए भी निर्देशित किया ।
0 टिप्पणियाँ