नया सवेरा नेटवर्क
जयपुर। राजस्थान के अनूपगढ़ जिले में शुक्रवार को एक कार ट्रक से टकराने के बाद चार महिलाओं समेत छह लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य महिला घायल हो गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (रायसिंह नगर) भंवरलाल ने बताया कि घटना खोखरावाली और सलेमपुरा के बीच हुई। उन्होंने बताया कि घायल महिला को उपचार के लिये अनूपगढ़ के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने बताया कि कार में सवार पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि कार चालक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान किकरावाली निवासी हेतराम (45) उनकी पत्नी सुनीता (42), रिश्तेदार लिखमादेवी (55), विद्यादेवी (40), कलावती देवी (48) और कार चालक शंकरलाल (38) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
|
Ad
|
|
Ad |
|
Advt.
|
0 टिप्पणियाँ