#RajasthanNews : लोकसभा चुनाव मैदान में 266 उम्मीदवार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जयपुर। राजस्थान में आगामी 19 एवं 26 अप्रैल को दो चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव में प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों पर 266 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना चुनावी भाग्य आजमा रहे हैं। दूसरे चरण के 13 लोकसभा क्षेत्रों में नाम वापसी की अवधि सोमवार को समाप्त हो जाने के बाद इन क्षेत्रों में अब 152 प्रत्याशी मुकाबले में रह गए हैं जबकि प्रथम चरण के 12 लोकसभा क्षेत्रों में 114 प्रत्याशी चुनाव में हैं। इस प्रकार राजस्थान के 25 लोकसभा क्षेत्रों में 266 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे है।