#RajasthanNews: आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते चार सटोरिये गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जैसलमेर। राजस्थान में जैसलमेर जिले में अभियान मरू प्रहार के अंतर्गत थाना सम पुलिस की टीम ने बड़ी कार्रवाई कर एक रिसॉर्ट में आईपीएल क्रिकेट मैच पर करोड़ों रुपए का सट्टा लगाते हुए चार सटोरियों को गिरफ्तार किया और करीब एक लाख रुपये, लैपटॉप, मोबाइल, करीब 2.58 करोड़ रुपए का हिसाब किताब तथा एक महेन्द्रा एक्सयूवी गाड़ी जप्त कीै।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चैधरी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी हरगोविंद बसेर (40), अरविंद चैधरी (35), लालू राम भट्ट (30) एवं सुरेश मालवीय (47) थाना मनासा जिला नीमच मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। इनमें हरगोविंद एवं अरविंद चैधरी के विरुद्ध एक-एक, लालू राम के विरुद्ध दो और सुरेश मालवीय के विरुद्ध 6 प्रकरण थाना कुकड़ेश्वर जिला नीमच में सट्टेबाजी के दर्ज है।
![]() |
Advt. |