प्रयागराज। उत्थान शंभूनाथ इंस्टीट्यूशन में बीटेक छात्रों के लिए कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया। सात छात्रों का 3.12 लाख वार्षिक पैकेज पर चयन हुआ। इसमें बीटेक सिविल इंजिनियरिंग के ओम पांडेय, विवेक कुमार, प्रांजल कोटार्य, रघुवेंद्र वर्मा, अभिनव राज, रंजीत कुमार और मो. जुवेर का चयन कस्टमर सपोर्ट एक्सक्यूटिव पद पर हुआ है। संस्थान के अध्यक्ष डॉ. धीरेंद्र कुमार व सचिव डॉ. कौशल कुमार तिवारी ने चयनित छात्रों को बधाई दी। इस अवसर पर डॉ. मलय तिवारी, डॉ. अंशुमान श्रीवास्तव, प्रो. जेपी मिश्र, डॉ.पवन, सौरभ त्रिपाठी, प्रो. पंकज तिवारी, डॉ. नितिन द्विवेदी, प्रतीक कुमार सिंह, कुमकुम शुक्ला, सूचि श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ